जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा

इस आर्टिकल में हम जानेंगे जनवरी फरवरी के माह में कौन से सब्जी भाजी लगे , मेरे किसान भाई सब्जी की खेती में वैसे तो बहुत फायदा है परंतु कभी-कभी नुकसान भी हो जाता है

लेकिन सही रणनीति से खेती की जाए तो सब्जी भाजी की खेती में किसान लाखों रुपए कमा सकता है उसी को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में बताया जाएगा की जनवरी फ़रवरी के माह में कौन सी खेती सब्जी भाजी की जाए तो इस आर्टिकल जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा को पूरा पड़े।

भिंडी की फ़सल

मेरी सबसे प्रिय फसल की बात की जाए तो वह है भिंडी की फसल क्योंकि इसको एक बार बोने पर आप इसे यदि भिंडी अच्छी रही तो तीन से चार बार तोड़ सकते हैं इस लिए हमें इसे जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा में सबसे पहले शामिल किया है

और इसका मार्केट में मार्च अप्रैल में रेट लगभग₹40 किलो रहता है और छूकर में इसका रेट ₹50 किलो तक हो जाता है, भिंडी की फसल में यह देखने को मिला है कि इसका रेट शुरू में और अंत में काफी ज्यादा रहता है

परंतु माध्यम में इसका रेट कम हो जाता है यदि आप भिंडी की फसल जल्दी बोएंगे तो आपको अच्छा रेट मिल जाएगा।

1 एकड़ में उसके उत्पादन की बात करें तो 4 से 5 टन पर एक उत्पादन हो जाता है।और दोस्तों अंत में यदि भिंडी के पौधे से उत्पादन कम मिलने लगे जिसका कारण भिंडी का पौधा कमजोर होना है

इसके लिए आप भिंडी के पौधे को कलम कर देवे जिससे आपके उत्पादन में और वृद्धि हो जाएग

टमाटर की फ़सल

टमाटर की फसल मेरे किसान भाइयों इस साल हमने देखा टमाटर के भाव में उतार-चढ़ाव काफी थे

टमाटर की खेती ने कई किसानों को लखपति और करोड़पति बना दिया इसलिए हमारी राय है अपने खेत के छोटे से हिस्से में ही सही टमाटर अवश्य लगाना चाहिए

क्योंकि टमाटर की कैरेट का रेट कभी-कभी 1000 रुपए कैरेट भी होती है तो कभी ₹100 कैरेट भी चल जाती है टमाटर की खेती को आप जुए के समान तुलना कर सकते हैं

परंतु यह हमेशा आपको दूसरी खेती की तुलना में अधिक लाभ देगा इसलिए हमें इस फ़सल को जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा में शामिल किया है।

प्याज़ की फ़सल

प्याज की फसल रवि सीजन में प्याज के बीज बोना का लाभ यह है यदि आपको हरी प्याज के लाभ कीमत अच्छे से मिले तो आप उसे वहीं पर बेच सकते हैं यदि आपको वहां पर रेट कम मिले तो आप इसे अपने खेतों में बड़ा कर कर सितंबर अक्टूबर माह में बेच सकते हैं, इसलिए आपको प्याज की फसल से अच्छी कमाई के लिए इसे जनवरी या फरवरी में बो सकते हैं,

आज तक हमने देखा कि सितंबर अक्टूबर में प्याज के रेट काफी बढ़ जाते हैं तो आप उसे समय में अपने प्याज को बेचकर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।

गिलकी की फ़सल

गिलकी की फसल की इस फसल को किसान भाई नर्सरी में भी लगा सकते हैं परंतु हम जनवरी-फरवरी महा में बोने की बात कर रहे हैं

तो इस फसल को आप डायरेक्ट अपने खेत में लगा सकते हैं, बात करें गिलकी के उत्पादन की तो इस तो इसका उत्पादन 50 से 55 दिन में शुरू हो जाता है और एक एकड़ में 7 से 8 टन पर एकड़ इसका उत्पादन हो जाता है,

और बात की जाए मार्केट में रेट की तो भिंडी की तरह ही इसका रेट भी इस प्रकार रहता है यानी की शुरू और अंत में ज्यादा रेट रहता है और मध्य में कम रेट हो जाता है जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा परंतु किसान भाई यदि आपको इन फसलों में कम रेट भी मिले तब भी आप इन फसलों से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

करेले की फ़सल

करेला की फसल इन दिनों में किसान भाई करेले की फसल भी लगा सकते हैं इसके फसल को लगाने के लिए आप बात का सहारा भी ले सकते हैं या नीचे जमीन पर भी घास वास रखकर करेली की खेती कर सकते हैं,

करेले की उत्पादन की बात की जाए तो एक एकड़ में 4 से 5 टन हो सकता है मार्केट में इसके रेट की बात की जाए तो औसत 20 से ₹25 किलो तक इसका रेट होता है

सारांश

दोस्तों इस जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, आर्टिकल में हमने जिन फसलों की बात की है आप उसे पर थोड़ा और रिसर्च कर कर अपने पास के शहर के कृषि दुकान पर जाकर इस संबंध और अधिक जानकारी लेकर अपने खेत के लिए नई फसल की योजना बना सकते हैं

और यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों को शेयर कर सकते हैं ।

धन्यवाद

ये भी पड़े :- पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे Motor Starter in Hindi

महिंद्रा ने लॉन्च किया किसानों के लिए CNG ट्रैक्टर, Price , Features 2024

Leave a Comment