Moong Variety: मूंग की इन टॉप 5 किस्मों की खेती कर पाएं ज्यादा उपज, जानें विशेषताएं

Moong Variety : गर्मी के समय में मूंग की खेती से यदि हमें अच्छा उत्पादन करना है तो हमें मूंग के अच्छे बीज का चुनाव करना पड़ेगा तो किसान भाई हम आपके लिए यह पांच किस्म की मूंग (Moong Variety) के बारे में आपको बताएंगे जो आपके खेतों में अच्छा उत्पादन दे सके

दलहनी फसलों में मूंग की एक मुख्य भूमिका है अधिकांश किसान गर्मी के समय में इसे लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इसे सरकार द्वारा भी समर्थ मूल्य पर अच्छे खासे दामों में खरीदा जाता है और यदि बाजार में इसका मूल्य अधिक हो तो आप इसे बाजार में भी भेज सकते हैं यानी की इस फसल को लगाने में भाव की कोई समस्या नहीं होती है Moong Variety: मूंग की इन टॉप 5 किस्मों की खेती कर पाएं ज्यादा उपज, जानें विशेषताएं

गर्मी के समय बोए ये 05 Moong Variety

– 05 Moong Variety

इस आर्टिकल में जो मूंग बीच बताए जाएंगे वह गर्मी के समय में बन के लिए किसानों द्वारा बताई गई सबसे अच्छी वैरायटी है।

MH 421 मूंग बीज (Moong Variety)

मूंग बीज (Moong Variety)MH 421
फसल अवधि60 से 65 दिन
बोने का समय1 मार्च से 1 अप्रैल
1 एकड़ बीज मात्रा6 से 8 kg
1 एकड़ उत्‍पादन10 से 12 क्विंटल
किमत160/kg

MH 421 मूंग बीज इस इस किस्म की मूंग में पीला मौजा होने वाली बीमारी का दर कम रहता है इस किस्म की मूंग का पौधा मध्यम आकार का होता है तथा एक फली में मूंग के 13 लगभग होते हैं, तथा 100 मूंग के दोनों का वजन 450 ग्राम होता है और फली पकाने के बाद तड़पती नहीं है

इसमें किस्म की मूंग की अवधि 60 से 65 दिन तक की होती है, गर्मी के समय में इस किस्म की मुंह में दो से तीन बार सिंचाई करने पर आ जाती है, बात करें उत्पादन की MH421 मूंग के बीज एक एकड़ में 6 से 8 क्विंटल तक उत्पादन देती है और यदि मूंग अच्छी लगी हो तो 10 से 12 क्विंटल तक उत्पादन दे सकती है। किसान भाइयों MH 421 मूंग बीज आप इससे अच्छा उत्पादन कर सकते हैं।

Virat Gold मूंग बीज (Moong Variety)

मूंग बीज (Moong Variety)Virat Gold
फसल अवधि70 से 75 दिन
बोने का समय1 मार्च से 1 अप्रैल
1 एकड़ बीज मात्रा8 से 10 किलो
1 एकड़ उत्‍पादन6 से 7 क्टिल
किमत250/kg

Virat Gold मूंग बीज इस किस्म की मुंगकुम बहुत से किसान इस्तेमाल करते हैं इस मुंह को आने में 70 से 75 दिन का समय लगता है और 40 से 42 दिनों में ही इस किस्म की मूंग के पौधे पर फूल लगे शुरू हो जाते हैं

विराट गोल्ड किस्म की मूंग के पौधे की ऊंचाई 60 से 65 सेंटीमीटर इस वैरायटी का पौधा घना होता है तथा एक पौधे में 12 से 15 फलिया लगती है और मूंग के 100 दानों का वजन 5 से 6 ग्राम होता है।

Virat Gold मूंग की बुवाई हम करीब बसंत गर्मी तीनों सीजन में कर सकते हैं, यह किस में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि प्रदेशों के लिए एक सूटेबल वैरायटी है
और यह पिला मौज बीमारी के लिए एक सहनशील बीज हैं

इस वैरायटी की बीच में एक एकड़ में बन के लिए 8 से 10 किलो मूंग लगता है और बात करें उत्पादन की तो 1 एकड़ मैं 6 से 8 कुंतल उत्पादन आप इसे कर सकते हैं।

PDM 139 (पीसा सम्राट) मूंग बीज (Moong Variety)

मूंग बीज (Moong Variety)PDM 139 (पीसा सम्राट)
फसल अवधि60 से 65 दिन
बोने का समय15 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल
1 एकड़ बीज मात्रा8 से 10 किलो
1 एकड़ उत्‍पादन7 से 8 क्टिल
किमत145/kg

PDM 139 (पीसा सम्राट) इस किस्म के बीज को 2001 में तैयार किया गया था पुराने होने के साथ यह ज्यादा उत्पादन देती है इसीलिए इसका उपयोग वर्तमान समय में बहुत से किसान करते है,

इसकी फसल अवधि 60 से 65 दिन तक होती है और 3 से 4 बार इसमें सिंचाई की आवश्यकता होती है, इस किस्म में अन्य किस्म की तुलना अधिक गर्मी सहन करने की क्षमता होती है इस किस्म में पीला मौजा बीमारी आने की संभावना कम रहती है तथा इस किस्म के पौधे की लंबाई 80 से 85 सेंटीमीटर और एक फली में 15 से 18 दाने मिल जाते है दाना मध्यम आकार का हार और चमकदार होता है

इस किस्म की बुवाई गर्मी के समय में 15 फरवरी से लेकर 30 अप्रैल तक कर सकते हैं 1 एकड़ में 20 डर की बात की जाए तो 12 से 15 किलो बोना चाहिए और उत्पादन की बात करे तो 1 एकड़ में 7 से 8 कुंतल इस bij से उत्पादन आप कर सकते हैं

IPM 410 (शिखा) मूंग बीज (Moong Variety)

मूंग बीज (Moong Variety)IPM 410 (शिखा)
फसल अवधि60 से 65 दिन
बोने का समय15 मार्च से 15 अप्रैल
1 एकड़ बीज मात्रा8 से 10 किलो
1 एकड़ उत्‍पादन7 से 8 क्टिल
किमत160/kg

IPM 410 (शिखा) मूंग बीज यह किस्म की मूंग के बीज गर्मी के साथ-साथ बरसात में भी बोने के लिए उपयोगी है, इस किस्म को 2016 में तैयार किया गया है और इससे अच्छा उत्पादन होने के कारण इसका किसानों के बीच प्रचालन में आई है,

इसकी फसल अवधि 60 से 65 दिन की है, इसकी बुवाई की बात की जाए तो 15 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक इसे अपने खेतो में बो सकते हैं

और इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी की यलो मोजा वायरस, लीफ स्टॉप, पावडरी मिलडlयु से अपनी रक्षा करता है, 1 एकड़ में 8 से 10 किलो इस किस्म के बीच बोना चाहिए और इसका उत्पादन 7 से 8 कुंतल प्रति एकड़ देखने को मिला है।

इस किसान भाइयों आप उत्तर भारत यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि प्रदेशों में इसे आप बड़ी आसानी से बोल सकते हैं, इस किस्म में दो से तीन बार सिंचाई की आवश्यकता होती है।

IPM 205 (विराट) मूंग (Moong Variety)

मूंग बीज (Moong Variety)IPM 205 (विराट)
फसल अवधि 52 से 55 दिन
बोने का समय 1 मार्च से 30 अप्रैल
1 एकड़ बीज मात्रा 8 से 10kg
1 एकड़ उत्‍पादन5 से 6 क्विंटल
किमत140/kg

IPM 205 (विराट) मूंग बीज इस बीच की समय अवधि कम होने के कारण यह किस एम किसानों के बीच काफी ज्यादा प्रचलन में है, बात करें इसकी फसल अवधि की दो 52 से 55 दिन है अधिकतम किसान आईपीएम 205 यानी विराट बीच को चुनते हैं,

इसकी बुवाई आप 1 मार्च से लगाकर 30 अप्रैल तक कर सकते हैं क्योंकि यह फसल जल्दी आ जाती है तो यदि आपको मूंग बोने में देरी हो चुकी है तो आप इस वैरायटीमूंग बीज (Moong Variety) को बो सकते हैं,

1 एकड़ में 8 से 10 प्रति एकड़ बीज दर लेवे, और यह वैरायटी अन्य वैरायटी की तुलना में कम उत्पादन देता है यानी माना जाए तो 5 से 6 क्विंटल प्रति एकड़ इसका उत्पादन देखने को मिला है, इसका उत्पादन कम होने का मुख्य कारण इसकी फसल अवधि कम होना है जिसके कारण पौधा उतना grow नहीं करता, जिससे हमें उत्पादन कम देखने को मिलता है,

यह वैरायटी सिर्फ पीला मौजा वायरस के लिए रोग प्रतिरोधी है तथा इस वैरायटी के बीच को आप मध्य भारत और उत्तर भारत में बो सकते हैं।

सारांश

दोस्तों इस Moong Variety: मूंग की इन टॉप 5 किस्मों की खेती कर पाएं ज्यादा उपज, जानें विशेषताएं आर्टिकल में हमने गर्मी में बोए जाने वाली मूंग की अच्छी किस्म के बारे में जानकारी साझा किया

यदि आपको इनमें से किसी भी मूंग को अपने खेतों में बोना है तो आपके गांव या शहर के पास कृषि दुकान जाकर इस संबंध और जानकारी ले सकते हैं

तथा इनकी कीमत का पता आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट और अपने पास की कृषि दुकान से पता लगा सकते हैं और दोस्तों आपको Moong Variety आर्टिकल अच्छा लगा हे तो आप इस जानकारी आपके परिवार वालों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
धन्यवाद

यह भी पढे़ :-

Bhindi Ki Kheti कीजिए इस विधि से होगी ताबड़तोड़ कमाई

Leave a Comment