पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे Motor Starter in Hindi

आज इस बेहतरीन आर्टिकल मे हम जानेगे पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर के बारे मे अक्‍सर किसान भाई को आपनी खेत की मोटर के लिए एक बेहतर स्‍टार्टर का चयन करना रहेता है पर बाजार मे विभिन्‍न प्रकार के भिन्‍न भिन्‍न कम्‍पनी के स्‍टार्टर मोजुद है और वो कन्‍फुज हो जाते है कि उसकी मोटर के लिए कोन सा स्‍टार्टर सही रहेगा इस कन्‍फुजन को दुर करने के लिए आप इस पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे आर्टिकल को पुरा पढ़ेे।

मोटर स्‍टार्टर क्‍या है और इसकी जरुरत क्‍यो है?

मोटर स्‍टार्टर नाम से ही पाता लगया जा सकता है इसका काम मोटर को स्‍टार्टर ओर बंद करेने मे किया जाता है Motor Starter in Hindi उपयोग हर तरह की मोटर के लिए किया जाता है हम यहा किसानाेे की पानी की मोटर के रूप मे इसकी बात करे रहे है तो ये पानी की मोटर को जलने से बचाता है पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे Motor Starter in Hindi

मोटर स्‍टार्टर बिजली और मोटर के वोल्‍टे को बराबर रखने मे मदद करता है हम यह कह सकते हे कि ये मोटर का सुरक्षा कवच के रूप मे काम करता है।

मोटर स्‍टार्टर के प्रकार

Direct Line Motor Starter (DOL)

Direct Line Motor Starter (DOL)

सबसे ज्यादा उपयोग में होने वाला स्टार डायरेक्ट लाइन मोटर स्टार्टर/ Direct Line Motor Starter जिसे DOL स्टार्टर भी कहते हैं इसका उपयोग सबसे ज्यादा किसानों द्वारा किया जाता हैं क्योंकि यह स्टार की कीमत कम होती है

और यह सभी प्रकार की जैसे 3HP, 5HP और 7.5HP तक की मोटर को चलाने में समर्थ है इसलिए Direct Line Motor Starter ( DOL) स्टार्टर का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है,

इस स्टार में अलग-अलग मोटर को चलाने के लिए उसके रिले की कैपेसिटी बदल ली जाती है,जैसे 3HP की मोटर चलाने के लिए रिले कि कैपिसिटी 6-10/13-21 एम्पीयर होती है,

और वही 5HP की मोटर को चलाने के लिए रिले की कैपेसिटी 13-21/20-32 होती है और वही 7.5HP की मोटर को चलाने के लिए रिले की कैपेसिटी 28-42A होती है अपनी मोटर के हिसाब से किसान इस स्टार में रिले की कैपेसिटी बदल सकते है और उसका उपयोग कर सकता है इस (DoL) स्टार्टर का अधिकतम उपयोग पनडुब्बी मोटर में किया जाता है।

कुछ स्‍टार्टर के नाम और उनकी कीमत जिससे आप आने लिए अच्‍छे स्‍टार्टर का चयन कर सकते है

Brand & ModelDescriptionRatingPrice (INR)
Generic Mal Agrotech Mahendra G DOL StarterFor industrial and Agriculture Use (Relay Size 6-10)3.0 out of 5 stars (1 rating)₹1,290.00
RC BENTEX Single Phase BPD Air Break DOL Submersible Control Starter3 HP, 103000012 Water Pump Starter3.69 Ratings₹1,320.00
SJ 3 Phase MJ Series 280-415V DOL MOTOR STARTER13-21 AMPS, 7.5HP, 50Hz5.0 out of 5 stars (4 ratings)₹1,724.00
Magnum Switchgear MAGNUM DOL Motor StarterSingle Phase MaCHK-1 (0.5 H.P, 1.5-2.5A)3.8 out of 5 stars (67 ratings)₹1,750.00
SJ 3 Phase MHD Series DOL MOTOR StarterISI Mark for 7.5 HP, 13-21 A, 280-415 V, 50 HzNot specified₹1,799.00
GUJCON Three Phase Motor Starter GK-1DOL, 415 V, 3 Phase Centrifugal Water Pump Starter (2HP)5.0 out of 5 stars (2 ratings)₹1,900.00

Oil Motor Starter

Oil Motor Starter

बात करे Oil Motor Starter की तो ये सबसे हेवी स्टार्टर होता है जिसका उपयोग किस अपनी पनडुब्बी की मोटर और बोर की मोटर को चलाने के लिए अक्सर किया करते हैं परंतु इसका उपयोग अधिकतम बड़ी-बड़ी मोटरों को चलाने के लिए किया जाता है जैसे 10HP, 12 HP और 15HP.

और जिस प्रकार से Direct Line Motor Starter (DOL) काम करता है उसी प्रकार से ऑयल स्टार्टर काम करता है इसके अंदर भी मैग्नेट कॉइल रिले और कट पैंट होती है बस इसमें एक डिफरेंस होता है कि इस स्टार्टर में Oil भरा हुआ रहता है इसलिए इसे Oil Motor Starter कहते हैं।

सबमर्सिबल मोटर के लिए यदि आपको लंबे समय तक मोटर को चलना है और वोल्टेज कम ज्यादा होने की प्रॉब्लम है तो आपको ऑल स्टार का चुनाव करना चाहिए इसकी कीमत अधिक होती है परंतु इसमें मोटर की लाइफ बढ़ जाती है।पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे Motor Starter in Hindi

ये स्‍टार्टर 5hpसे 30hp तक की मोटर को चलाने के लिए बनाया गया है।

ProductTypeHPModelBrandPrice
1Single Phase RDL Oil Immersed DOL Starter5Not specifiedRC BENTEX₹2,184.00
2RFA Oil Immersed Star Delta Auto Starter3030H5000037RC BENTEX₹5,040.00

MU-2 Motor Starter

MU-2 Motor Starter

वर्तमान समय में mu-2 स्टार का उपयोग बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है यह स्टार की का जीवनकाल लंबा और टिकाऊ होता है, mu-2 स्टार को बहुत किसान पसंद कर रहे हैं और इसे पसंद करने का मुख्य कारण इसकी क्वालिटी और अच्छी तरह से चलना है

Mu2 मोटर स्टार्टर की कीमत थोड़ी अधिक है परंतु जिस किसान को अपनी खेत की मोटर के लिए एक अच्छा स्टार चाहिए तो वह MU-2 Motor Starter ले सकता है यह स्टार्टर का उपयोग ऊपर वाली मोटर तथा पनडुब्बी मोटर और साथ ही बोर की मोटर यानी सबमर्सिबल मोटर को चलाने के लिए बहुत ही अच्छा स्टार है पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे Motor Starter in Hindi

यह स्टार की कीमत 1900rs से शुरू होकर 5000rs तक है, यह स्टार उन लोगों के लिए है जिनके पास अपने खेत में पानी देने के लिए बड़ी-बड़ी मोटर है वह लोग यह स्टार को उसे कर सकते हैं।
MU-2 Motor Starter की कुछ अच्छी कंपनियां है जैसे पैरामाउंट पैरामुन मिलबॉर्न महिंद्रा शक्ति आदि।

सारांश

मेरे किसान भाई इस आर्टिकल पानी की मोटर के लिए स्‍टार्टर का चयन करे मे हमने जो मोटर स्टार्टर के बारे में चर्चा की है यदि आपको पसंद आए आपके परिवार और दोस्‍तो को इसे शेयर कर सकते हैं

और रही बात इन मोटर स्टार्टर खरीदने के लिए अपने नजदीकी शहर के डीलर के पास से खरीद सकते हैं ताकि वह इस स्‍टार्टर में कोई भी भविष्‍य मे प्रॉब्लम आए तो उसे दूर करने में आपकी मदद कर सके ।

धन्यवाद

Leave a Comment