Kharbuja Variety :- खरबूजे की Top 5 वैरायटी

खरबूजे की खेती करने के लिए सबसे पहले किसान भाइयों हमें Kharbuja Variety जानना होगा जिससे हमें यह पता लग सके कि कौन सा बीज कौन से सीजन या कौन सी जलवायु में बोए तो हमें लाभ होगा

तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे खरबूजे की टॉप 5 वैरायटी के बारे में जिससे हम खरबूजे की खेती कर कर ज्यादा उत्पादन ले सके इस आर्टिकल में सभी वैरायटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी जिसमें समय, जलवायु, फसल की अवधि और उत्पादन से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए

खरबूजा एक ऐसी फसल है जिस लगाने से अनेक किसान भाईओ को अच्छा खासा लाभ हुआ है इस आर्टियल Kharbuja Variety मैं हम किसानों द्वारा बताई गई top 5 वेराइटी के बारे में चर्चा करेंगे

Kharbuja Variety

Madhuraja Kharbuja Variety

खरबूजे की टॉप वैरायटी में हमने पहले स्थान पर मधु राजा को रखा है क्योंकि यह अधिकांश किसानों द्वारा पसंद की जाने वाली वैरायटी में से एक है, ये khabuja variety nunhems कंपनी द्वारा विकसित की गई है इस वैरायटी के पैकेट में लगभग 1000 बीज निकलते हैं

इस वैरायटी की फसल अवधि 55 से 65 दिन तक की है और फल के आकार की बात की जाए तो इसका फल गोल और चपटा होता है और इसमें शर्करा की मात्रा 12 से 15% तक होती है इस वैरायटी का वजन 1 किलो से लेकर 1.5 किलो तक होता है

इस बीज की फसल जायद की फसल होती है यानी कि इस फरवरी से मार्च के महीने में बो सकते हैं, खरबूजे की इस वैरायटी की सही तरीके से बोने के लिया

इसकी लाइन से लाइन की दूरी 4 से 5 फिट होनी चाहिए और पौधे से पौधे की दूरी लगभग 2 से 2.5 फिट होनी चाहिए
किसान भाइयों बात की जाए

इसकी बीज दर की तो 1 एकड़ में 250 से 300 ग्राम लगाना सही रहेगा और कीमत 1000 दाने के खरबूजे का पैकेट आपके पास के बाजार में 500 से ₹600 तक मिल जाएंगे

Sagar Seeds Kharbuja Variety

यदि अधिक उत्पादन देने वाली बीजों में बात की जाए तो सागर सीट्स उनमें से एक है, इस वैरायटी का फल ऑरेंज रंग का होता है व इस वैरायटी की फसल अवधि की बात की जाए तो 65 से 70 दिन की इसकी फसल अवधि रहती है

और इस वैरायटी के फल का वजन 1.5 kg से 2 kg तक होता है इस वैरायटी के खरबूजे को आप रवि के सीजन और जायद के सीजन दोनों में लगा सकते हो यानी कि आप इस वैरायटी को सितंबर से लगाकर मार्च तक बोल सकते हो ।

NMMH 24 Kharbuja Variety

यह वैरायटी निर्मल सीट्स कंपनी की है इस वैरायटी के पौधे को 24 नंबर फल के नाम से भी जाना जाता है इस वैरायटी के फल का वजन 900 ग्राम से 1 क तक का होता है तथा इस वैरायटी के खरबूजे में बीमारी होने का काम खतरा रहता है

इस Kharbuja Variety के फल को कभी काट के देखा जाए तो इसके अंदर का रंग गहरा पीला और ऑरेंज होता है। किसान भाइयों यदि इस वैरायटी के खरबूजे को लगाने के लिए एक एकड़ में लगभग 250 ग्राम बीज लगते है

इस बोने के लिए लाइन से लाइन दूरी 6 फिट और पौधे से पौधे की दूरी 2 फीट रखनी होती है और यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो 50 ग्राम का पैकेट 850 रुपए तक आपके पास के बाजार में मिल जाएगा

Aroma Kharbuja Variety

इस वैरायटी के फल लंबे परिवहन के लिए उपयुक्त होते हैं और इस वैरायटी का 1.25 से 1.5kg तक होता है यह Kharbuja Variety भी अधिक उपज देने वाली वैरायटी है और अरोमा वैरायटी के फलों में स्टोरेज क्षमता अधिक होती है

NS 915 Kharbuja Variety

यह वैरायटी नामधारी सीट्स कंपनी की है, इस वैरायटी की फसल अवधि की बात की जाए तो 55 से 60 दिन में इससे फल प्राप्त होते हैं और इसमें शर्करा की मात्रा 14 से 15% तक होती है इसके फल बहुत ही स्वादिष्ट और रसेदार होते हैं और इसके फलों का आकार चपटागोल होता है वह इस वैरायटी के फलों का वजन 1 किलो से लगाकर 1.25 किलो तक होता है

सारांश

तो दोस्तों यह थी खरबूजे की Top 5 वैरायटी जिसे आप अपने खेतों में लगाकर अच्छा खासा उत्पादन कर मोटी कमाई कर सकते हैं और दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जिन Kharbuja Variety के बारे में बात की है उन्हें आप ऑनलाइन या आपके पास के कृषि दुकानदार के पास जाकर इसके बारे में और जानकारी लेकर इसे लगा सकते हैं।

यह भी पढे़ :-

गर्मी के समय में मूंग की खेती, Garmi me Mung ki Kheti जानकारी, बीज, उत्‍पादन

Moong Variety: मूंग की इन टॉप 5 किस्मों की खेती कर पाएं ज्यादा उपज, जानें विशेषताएं

Leave a Comment