Bhindi Ki Kheti :- दोस्तों इस बेहतरीन आर्टिकल भिंडी की खेती कीजिए इस विधि से होगी ताबड़तोड़ कमाई मैं आपका स्वागत है इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं भिंडी की खेती के बारे में जिससे आप करके अपनी खेती से भिंडी का बहुत अधिक उत्पादन कर सकते हैं
इस आर्टिकल में भिंडी की खेती से जुड़े 10 बिंदुओं पर चर्चा करेंगे यदि आपको भिंडी की खेती से करना है तो आप यह आर्टिकल Bhindi Ki Kheti कीजिए इस विधि से होगी ताबड़तोड़ कमाई को बड़ी ध्यान से पढ़ें।
Table of Contents
भिंडी की खेती के लिए मिट्टी
किसान भाई भिंडी की खेती सभी मिट्टी में की जाती है परंतु यदि अधिक उपजाऊ मिट्टी जिसका पीएच मान 6-6.5 के बीच में हो तो बहुत ही अच्छी बात है,
और भिंडी को आप रेतीली चिकनी या काली मिट्टी हो तो आप सभी उसमें इसकी खेती कर सकते हैं।
भिंडी की खेती के लिए खेत की तैयारी कीजिए
किसान भाई Bhindi Ki Kheti कीजिए इस विधि से होगी ताबड़तोड़ कमाई यदि आपको भिंडी से अधिक उत्पादन चाहिए तो आपको अपने खेत को तैयार करना पड़ेगा यानी की अपनी खेत की जुताई कर लीजिए, खरपतवार उखाड़ दीजिए
और उसमें जैविक खाद डाल दीजिए और उसके बाद मिट्टी को भुरभुरा बना दीजिए इसके बाद आपका खेत बुवाई के लिए तैयार हो गया है।
भिंडी की खेती के लिए बीज ( किस्म )
मेरे किसान भाई यदि अपको अपने खेत से अधिक उत्पादन करना है या Bhindi Ki Kheti कीजिए इस विधि से होगी ताबड़तोड़ कमाई करनी है तो आपको इसके लिए अच्छी किस्म के भिंडी के बीच का चयन करना होगा
- Advanta Radhika भिंडी बीज ये किस्म आप पुरे साल तक लगा सकते है, एक प्रकार की हाइब्रिड किस्म हाेती है इस तुडाइ के समय समस्या होती है लेकिन यदि किसान भाई अपने हाथो मे मजो पहन के इसे तोडे तो कोई दिक्कत नही होगी
- Syngenta OH 102 भिंडी बीज इस किस्म की जो पौधे होती है उसकी पत्तियां कटी हुई होती है और यह किम उत्पादन अधिक देती है तो आप इसका चुनाव भी कर सकते हैं
- Mahyco Reeta भिंडी बीज इस किस्म का पौधा थोड़ा मध्य होता है पहली तोड़े 45 से 50 दिन में शुरू हो जाती है और यह थोड़ा ही में भी आसान होती है तो आप इस किस्म को भी चुन सकते हैं
- Nunhems Shakti भिंड बीच इस किस्म के फल मध्य, मोटे हरे रंग, 5 कोणीय होते हैं यह किस में लंबे समय तक उत्पादन देती है और इसकी शाखाएं मजबूत होती है तो आप इस किस्म को भी चुन सकते हैं
- VNR Super Green भिंडी बीज इस किस्म की पहली तुरई 50 से 55 दिन में शुरू हो जाती है और एनी किस्म की तुलना में यह अच्छा खासा उत्पादन देती है फल की लंबाई की बात की जाए तो लंबाई 10 सेंटीमीटर और चौड़ाई 1.3 से 1.5 सेंटीमीटर तक होती है
भिंडी की खेती की बुआई का सही समय
Bhindi Ki Kheti करने के लिए सही समय कि बात की जाये तो गीष्म कालीन भिंडी बुआई की बात की जाये इसका समय फरवरी मार्च मे होता है जिस समय तापमान 17-20 डिग्री रहता है और यदि वर्षाकालीन भिंडी बुआई की बात की जाये तो उसका सही समय जून-जूलाई मे होता है जिस समय तापमान 30-35 डिग्री होता है
भिंडी की खेती के लिए बीज उपचार
1 एकड़ खेती के लिए सामान्य भिंडी के बीच 5 किलो और यदि आपकी हाइब्रिड किस्म की भिंडी बीज है तो 2.5 से 3 किलो बीज लेना सही रहेगा।
भिंडी में लगने वाली फंगस बीमारीयो को रोकने या उनसे बचने के लिए बीज उपचार किया जाता है, भिंडी के बीजों को 2 से 3 ग्राम मेन्कोजेब कार्बेन्डाजिम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित कर हलका सा छाया मे सुखा कर इसकी बुआई करे।
भिंडी की खेती बुआई का सही तरीका
किसान भाई यदि हमे Bhindi Ki Kheti से अच्छी पैदावार करनी है तो हमे बीज बोते समय कुछ जरूरी बातो पर ध्यान देना होगा
जैसे की भिंडी के बीज को 2 से 3 से.मी. गहरा बोये और पौधे से पौधे की दुरी की बात की जाये तो वो 15-20 से.मी. और लाइन से लाइन की दुरी 40-45 से.मी. रखनी चाहिए।
खरपतवार नियंत्रण
Bhindi Ki Kheti मे हमे दो बार खरपतवार निदने की जरुरत पडती है पहली 25 से 30 दिन की अवस्था पर करे और दुसरी 55 से 60 दिन मे अवस्था मे करे
और यदि किसान भाई आप हाथ से खरपतवार निदाने मे असर्मथ हे तो पेनवीर दवाई का प्रयोग करे लेवे इसके प्रयोग के लिए बीज बोने के दो दिन बाद ही करना होगा।
भिंडी की खेती के लिए सिचाई
इसकी खेती के लिए आप 10 से 15 दिन तक सिचाई करे उसके बाद अपकी मीट्टी के हिसाब से सिचाई करे इसे देखने के लिए आपको अपके खेत की मीट्टी को हाथ मे लेकर लडु बनाये यदि लडु बने तो सिचाई की आवश्यकता नही है और यदि लडु नही बनेऔर जमीन फटे तो सिचाई की आवश्कता है।
भिंडी की खेती कमाई
दोस्तो ये सब करने के बाद बात आती है Bhindi Ki Kheti से कमाई तो 45 से 60 दिन के बाद आप भिन्डी की तुडाइ करे सकते है और 3 से 4 दिन के अन्तराल मे भिंडी तोड सकते है ओर 5 से 7 महीने तक इससे उत्पादन ले सकते है ।
भिंडी की खेती से अधिक उत्पादन कैसे ले
यदि हमे भिंडी की खेती से अधिक उत्पादन लेना है तो मेरे किसान भाई मे एक तकनीक बात रहा हु जिसका इस्तेमाल करे के आप आपने खेतो मे भिन्डी का उत्पादन बडा सकते हे इसके लिए आपको अपने खेतो मे जब अंतिम मे भिंडी की खेती से उत्पादन समाप्त हो जाये तो आप भिन्डी के पौधे की कटीग या कलम कर दे
जिससे पौधे की नयी सखाए नकलेगी और 25 से 30 दिन मे आपके खेत से और उत्पादन शुरु हो जायेगा जिससे Bhindi Ki Kheti ताबड़तोड़ कमाई कर पायेगे।
ये भी पडे़ :- जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा
पानी की मोटर के लिए स्टार्टर का चयन करे Motor Starter in Hindi