महिंद्रा ने लॉन्च किया किसानों के लिए CNG ट्रैक्टर, Price , Features 2024

दोस्तों वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी जिस हिसाब से बढ़ रही है वह फील्ड में बहुत ग्रो हो रही है और वही सबसे महत्वपूर्ण फील्ड यानी कि किसानों की फील्ड जिसमें ग्रोथ का होना बहुत जरूरी है और उनकी ग्रोथ हमारे भारत की GDP को प्रभावित करता है

उन्हीं के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी एक नई सौगात लाई है महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी ने कुछ दिन पहले लांच किया Mahindra CNG Tractor तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे महिंद्रा के सीएनजी ट्रैक्टर के फीचर्स, Price और किसके लिए उपयोगी होगा, तो मेरे किसान भाइयों आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े।

क्या CNG Tractor, डीजल Tractor से बेहतर हैं?

आपने आज तक जितने भी ट्रैक्टर देखें वह सब ट्रैक्टर डीजल से चलते हैं फिर महिंद्रा कंपनी को सीएनजी ट्रैक्टर बनाने की क्यों जरूरत पड़ी इसका बनाने का कारण क्या है? क्या सीएनजी ट्रैक्टर डीजल से बेहतर होते हैं? यह सवाल हर आम किसान के अंदर आता है,

तो मेरे किसान भाई सीएनजी गैस प्रदूषण रहित गैस होती है और वह डीजल की तुलना में सस्ती होती है,इस Troctor से किसानों को जो लागत डिजल ट्रेक्टर से लगती थी वो लागत CNG Tractor से कम हो जाएगी।

Mahindra 575 YUVO TECH+ CNG

महिंद्रा कंपनी भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है किसानों का इस कंपनी से मजबूत नाता और विश्वास बहुत समय से रहा है, और अब यह कंपनी किसानों के लिए नया ट्रैक्टर Mahindra 575 YUVO TECH+CNG ला रही है जो की CNG Gas से च

SpecificationValue
Engine Power (kW)35 kW (47 HP)
Maximum Torque (Nm)192 Nm
Maximum PTO power (kW)32.1 kW (43.1 HP)
Rated RPM (r/min)2000
Number of Gears12 F + 3 R
Number of Engine Cylinders4
Steering TypePower Steering
Rear Tyre Size14.9 X 28
Transmission TypeFull Constant mesh
Hydraulics Lifting Capacity (kg)1700

Mahindra 575 YUVO TECH+ CNG ट्रैक्टर के फीचर्स

इस tractor में साधारण डीजल ट्रैक्टर की तरह ही इसमें सारे फीचर्स रहेंगे बस इसमें डीजल टंकी की जगह सीएनजी टैंक रहेंगी।

Mahindra 575 YUVO TECH+CNG का ट्रेक्टर की रिसर्च और परीक्षण चेन्नई में किया गया और उसे रिसर्च के हिसाब से ये ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले 15% की बचत करगा, Mahindra 575 YUVO TECH+CNG में 200 बार प्रेसर से बारे हुआ 6kg ke चार टैंक रहेगी यानी की इस tractor में टटोल 24kg सीएनजी भरवा सकेते हैं।

CNG Troctor की Price in India

यह ट्रैक्टर ( Mahindra 575 YUVO TECH+CNG) अभी तक मार्केट में उपलब्ध नहीं हुआ है इसलिए इसका प्राइस कितना है अभी कुछ कह नहीं सकते जब यह ट्रैक्टर मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा उसके बाद आपको तुरंत इसकी कीमत बताई जाएगी।

सारांश

दोस्तों हमे इस आर्टिकल में Mahindra 575 YUVO TECH+CNG के बारे में बात की हैं यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं।

ये भी पडे :- जनवरी फरवरी में बोए ये 5 फ़सल, होगा भरपुर मुनाफा

Leave a Comment